Rajasthan News: बीजेपी ने चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया है. जिसके तहत बीजेपी की नए साल में दो महत्वपूर्ण बैठकें होने जा रही है. जिसमें पहले प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. उसके बाद कोर कमेटी की बैठक होगी. इन बैठकों के जरिए क्या हल निकलेगा, यह तो वक्त ही बताएगा. हालांकि इस बैठक का मुख्य एजेंडा जनाक्रोश अभियान की समीक्षा बताया जा रहा है. जिसके साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की परफॉर्मेंस और उनकी सक्रियता का भी रिव्यू किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में भी बीजेपी नेताओं की बैठक हुई थी. जिसमें संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे. लेकिन इस बैठक में वसुंधरा राजे सिंधिया की गैर मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा, इस बैठक में यह तय हुआ है कि गहलोत सरकार को सदन और सदन के बाहर कैसे घेरा जाए. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या महारानी इस बैठक में शामिल होगी?
एक तरफ जहां कांग्रेस में गहलोत-पायलट के बीच फेस वॉर जारी है. सियासी गलियारों में अटकल राजस्थान के रण से पहले चेहरा बदलने को लेकर भी है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के भीतर खीचतान इस बात को लेकर है कि बीजेपी का उगता और डूबता सूरज कौन होगा? क्या महारानी का सजेगा दरबार या पूनिया के दम पर ही बीजेपी लड़ेगी चुनाव? बहरहाल ये सिर्फ कयास है हकीकत तो साल बीतने के साथ उजागर होगी.