Rajasthan News: क्या सतीश पूनिया ही राजस्थान में बीजेपी के अगले अध्यक्ष होंगे? क्या बढ़ सकता है पूनिया का कार्यकाल? क्या राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पूनिया ही हैं आलाकमान की पहली पसंद? ये तमाम सवाल इस वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. राजस्थान बीजेपी में इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि पूनिया का पदभार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निर्भर करेगा. लेकिन इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पूनिया का कार्यकाल बढ़ने के संकेत दिए हैं.
तरुण चुघ ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक पार्टी में चुनाव घोषित नहीं हो जाते, तब तक जो पदाधिकारी जहां है वहीं काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूनिया अच्छा काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने और क्या कुछ कहा, यह जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.
आपको बता दें कि सतीश पूनिया ने बीते दिनों 27 दिसंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. हालांकि वो अभी भी पद पर बने हुए हैं. इससे पहले राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भी सतीश पूनिया का कार्यकाल बढ़ने के संकेत दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सतीश पूनिया को ही दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.