Credit: Insta/Ali Fazal
एक्टर अली फजल मिर्जापुर के सीजन-3 में गुड्डू पंडित के रोल से लोगों का दिल जीत चुके हैं.
Credit: Insta/Ali Fazal
अब उनकी 3 और फिल्में आने वाली हैं जिसको लेकर उन्होंने बड़े फिल्ममेकर्स संग हाथ मिलाया है.
Credit: Insta/Ali Fazal
अली फजल जल्द ही ‘लाहौर 1947’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
Credit: Insta/Ali Fazal
इन फिल्मों में काम करके वह खुद को खुशनसीब मानते हैं.
Credit: Insta/Ali Fazal
‘लाहौर 1947’ में राजकुमार संतोषी, ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम और ‘मेट्रो इन दिनों’ में अनुराग बसु के साथ काम करने को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं.
Credit: Insta/Ali Fazal
‘लाहौर 1947’ आमिर खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.
Credit: Insta/Aamir Khan
इसे लेकर अली फजल ने कहा, “आमिर खान के साथ काम करना सम्मान की बात है. वह न केवल शानदार एक्टर हैं, बल्कि बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं."
Credit: Insta/Ali Fazal