IAS अतहर की वाइफ डॉ. महरीन ने बकरीद पर देसी लुक में शेयर की तस्वीरें

19 June 2024

Credit: Dr. Mehreen/Insta id

कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन डॉक्टर होने के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं.

Credit: Dr. Mehreen/Insta id

डॉ. महरीन काजी ने  IAS अतहर आमिर खान से 2022 में  शादी की थी.

Credit: Dr. Mehreen/Insta id

डॉ. महरीन, IAS अतहर की दूसरी पत्नी है. इससे पहले अतहर ने IAS  टीना डाबी से शादी की थी.

Credit:Athar/Insta id

IAS अतहर वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कार्यरत है.

Credit:Athar/Insta id

ये कपल अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है.

Credit: Dr. Mehreen/Insta id

हाल ही में डॉ.महरीन ने बकरीद के मौके पर पति  IAS अतहर के साथ कुछ फोटोज शेयर की.

Credit:Dr. Mehreen/Insta id

जिसमें हमेशा की तरह कपल इस फोटोज में भी काफी प्यारे लग रहे हैं.

Credit: Dr. Mehreen/Insta id

डॉ. महरीन ने फोटोज में लूज फिटिंग वाला हल्के ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स सूट पहना है.

Credit:Dr. Mehreen/Insta id

हल्के  मेकअप के साथ खुले बाल और लंबे ईयररिंग्स में वो काफी सुंदर दिख रही हैं.

Credit: Dr. Mehreen/Insta id

IAS अतहर ने फोटो में गोल्डन कुर्ता पहन रखा है, जिसके साथ व्हाइट पायजामा और लाइट ब्राउन कलर की मोजड़ी पहनी हैं. इनपुट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)

Credit: Dr. Mehreen/Insta id