जयपुर के 300 साल पुराने महल में शादी करेंगी ये 'इश्कबाज' एक्ट्रेस, जानें

27 feb 2024

Credit: Insta/surabhi chandna

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द ही बिजनेसमैन करण शर्मा से शादी करने जा रही हैं.

Credit: Insta/surabhi chandna

उन्होंने अपनी शादी के लिए जयपुर के हेरिटेज होटल चौमूं पैलेस को चुना है.

Credit: Insta/Chomu Palace

300 साल पुराने इस किले में 'भूल भुलैया' और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्में भी शूट हो चुकी हैं.

Credit: Insta/Chomu Palace

सुरभि और करण एक-दूसरे को करीब 13 साल से डेट कर रहे हैं.

Credit: Insta/surabhi chandna

दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी.

Credit: Insta/surabhi chandna

फिर सुरभि और करण की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे.

Credit: Insta/surabhi chandna

सुरभि मशहूर टीवी शो 'इश्कबाज' में अन्निका की भूमिका से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं.

Credit: Insta/surabhi chandna