मिर्जापुर के 'गुड्डू पंडित' कभी कॉल सेंटर में करते थे काम, जानें कितनी थी पहली सैलरी

16 July 2024

Credit: Insta/Ali Fazal

मिर्जापुर-3 में गुड्डू पंडित के रोल में शानदार एक्टिंग करके अली फजल ने सबको चौंका दिया है.

Credit: Insta/Ali Fazal

उनके चलते लोगों को इस वेब सीरीज की इतनी लत लग चुकी है कि अब वे सीजन-4 की मांग कर रहे हैं.

Credit: Insta/Ali Fazal

लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि एक्टिंग में अपना नाम बना चुके अली फजल कभी कॉल सेंटर में काम करते थे.

Credit: Insta/Ali Fazal

अली ने बताया था कि कॉलेज की फीस भरने के लिए उन्होंने 19 साल की उम्र में यह काम किया था.

Credit: Insta/Ali Fazal

अली फजल की पहली सैलरी 8 हजार रुपये थे.

Credit: Insta/Ali Fazal

उनकी पहली हिंदी फ़िल्म 3 इडियट्स (2009) थी जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था.

Credit: Insta/Ali Fazal

अली फजल ने फुकरे फिल्म में अपनी कॉ-स्टार ऋचा चड्ढा से शादी की है और अब यह कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.

Credit: Insta/Ali Fazal