बचपन में पैरालिसिस होने के बाद भी नहीं हार, निशानेबाजी में हासिल किया गोल्ड 

Arrow

देश की जानी-मानी पैरा ओलंपियन और राइफल शूटर अवनी लेखरा का आज जन्मदिन है.

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

साल 2020 पैरा ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल पदक जीता . 

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

इसी दौरान वो वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग पर पहले नंबर पर रही हैं.  

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

गोल्डन गर्ल अवनी को पैरा ओलंपिक अवार्ड्स-21 में फीमेल डेब्यू का खिताब मिला.

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

महज 12 साल की उम्र में अवनी लेखरा पैरालिसिस का शिकार हो गई थीं. 

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

बावजूद इसके संघर्ष करते हुए पैरा खिलाड़ी के तौर पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई.

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते अवनी को साल 2021 और 2022 में कई अवार्ड्स मिले.

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

खेल रत्न पुरस्कार, यंग इंडियन ऑफ द ईयर और पद्मश्री मिला. 

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

इसके साथ ही उन्हें पैरा एथलीट ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड्स शामिल हैं.

तस्वीरः अवनी लेखरा के इंस्टा से

Arrow

इस खूबसूरत महारानी ने बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया 

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें