तपती गर्मी में गन्ने का जूस फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानें हेल्थ एक्सपर्ट से

17 MAY 2024

राजस्थान में लू और गर्मी का कहर बरपने लगा है. जैसलमेर-बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री पार हो गया है.

तस्वीर: राजस्थान तक.

ऐसे में लोग नींबू-पानी, शिकंजी, गन्ने का जूस, तरबूज, खरबूज और लस्सी-छाछ का सेवन करने लगे हैं.

Photo: AI

अब सवाल ये है कि तपती गर्मी में गन्ने का जूस कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक होता है?

Photo: AI

जयपुर में डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. मेधावी गौतम ने Rajasthan Tak से इसपर बात की. 

तस्वीर: राजस्थान तक.

डॉ. गौतम के मुताबिक शुगर पेशेंट के लिए ये नुकसानदायक है. गन्ने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है.

तस्वीर: इंडिया टुडे. 

जिन फ्रूट्स का ग्लाइसेमिक इंडेक्स जितना ज्यादा होता है वो शुगर के लेवल को उतना ही बढ़ाता है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

हालांकि गन्ने का जूस गर्मी में इलेक्टोलाइज करने का काम करता है.

Photo: AI

भीषण गर्मी में अक्सर लोगों हाइपोग्लाइसीमिया हो जाता है. यानी ब्लड में शुगर लेवल डिप हो जाता है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

ऐसे में गन्ने का जूस हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या से बचाता है. बॉडी को डिहाइड्रेट होने से भी बचाता है.

Photo: AI