Benefits of dry fruits 1

60 की उम्र में दिखना है जवान तो रोज खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स

AI इमेज. 

image
Benefits of dry fruits 6

किसी की बढ़ती उम्र को तो रोका नहीं जा सकता है पर उसके लक्षणों को जरूर कम किया जा सकता है.

AI इमेज. 

Benefits of dry fruits 4

अक्सर बढ़ती उम्र के साथ कमजोरी, चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस चेहरे का ग्लो खत्म करने लगती हैं.

AI इमेज. 

Benefits of dry fruits 2

चेहरा आपकी बढ़ती उम्र का गवाह बनने लगता है और आप भी उसे न चाहते हुए स्वीकार कर लेते हैं.

AI इमेज. 

हालांकि 3 ड्राई फ्रूट्स का सेवन रोज करेंगे तो बुढापे के लक्षणों को कम कर सकते हैं.

AI इमेज. 

ऐसे में आपको देखकर कोई आपकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है.

AI इमेज. 

बादाम में विटामिन, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं. 

AI इमेज. 

अंजीर में एंटी ऑक्सीडेंट, फाइबर, मैग्निशियम, आयरन, जिंक के अलावा एंटी एजिंग के गुण होते हैं. 

AI इमेज. 

किशमिश में विटामिन्स के साथ एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन, पोटैशियम होता है.

AI इमेज. 

ये ड्राईफ्रूट्स इलॉस्टिसिटी बढ़ाने और टाइट रखने, झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद देते हैं.

AI इमेज.