अपने मूलांक के हिसाब से जानिए किस क्षेत्र में आप बना सकते हैं सफल करियर?  

कई बार हम कंफ्यूज रहते है कि किस में करियर बनाएं , जिसमे आगे जा कर हम सफल हो. इसके लिए हम अंक ज्योतिष की मदद ले सकते हैं.

Credit: AI

जन्मतिथि का जोड़ मूलांक होता है, इसके आधार पर करियर समेत अलग-अलग आंकलन किए जाते हैं.

Credit: AI

मूलांक 1  के लोगों के लिए लोक राजनीतिक, प्रशासनिक सेवा, इलेक्ट्रॉनिक या सोने का का व्यापार आदि करना अच्छा माना जाता है.

Credit: AI

मूलांक 2 का झुकाव  मनोरंजन की ओर होता है. इसके अलावा  कृषि पशुपालन जैसे कार्य भी इनके लिए बेहतर होता है.

Credit: AI

मूलांक  3 के लोगों को नौकरी और व्यापार में अच्छा अवसर मिलता है.  साथ ही कला, राजनीति या समाज सेवा आदि में भी अच्छा करते हैं.

Credit: AI

मूलांक 04 और मूलांक 05 के लोगों के लिए व्यापार, जॉब्स और स्टॉक मार्केट के क्षेत्र बेहतर होते हैं.

Credit: AI

मूलांक 06  के लोगों के लिए मनोरंजन से जुड़ा क्षेत्र अच्छा माना जाता है.

Credit: AI

मूलांक 07 के लिए लेखन, संपादन, पत्रकारिता या ट्रैवल आदि से जुड़े कार्य करना अच्छा माना जाता है.

Credit: AI

मूलांक 08 और मूलांक 09 के लोगों का करियर कला, राजनीति जैसे क्षेत्र में अच्छा माना गया है. मनोरंजन में भी ये अच्छा करते हैं.

Credit: AI

यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है. (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रही नेहा मिश्रा की स्टोरी)

Credit: AI