थम जाएगी बढ़ती उम्र, दिखने लगेंगे जवान, अपनाए ये घरेलू नुस्खे

18 Feb 2024

फोटो AI से

हमेशा जवान कौन नहीं दिखना चाहता. यह तो हर किसी की ख्वाहिश होती है.

फोटो AI से

जवान रहने के लिए बहुत सारी चीजों करनी पड़ती है, इसके लिए खूब पसीना भी बहाना पड़ता है.

फोटो AI से

इसके अलावा अपनी डाइट का प्रोपर ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है.

फोटो AI से

उम्र बढ़ने के साथ ही झुर्रियां आ जाती है और चहरे की चमक फीकी हो जाती है.

फोटो AI से

विशेषज्ञ कहते हैं उम्र रोकी नहीं जा सकती लेकिन उसे धीमा किया जा सकता है. 

फोटो AI से

आयुर्वेद की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. जो कि शरीर के वात, पित्त और कफ को बैलेंस रखने पर भी जोर देता है.

फोटो AI से

आयुर्वेद के अनुसार खाली पेट गुनगुना पानी बहुत जरूरी है, इसमें आप नींबू और शहद मिलाकर भी पी सकते हैं, जो बहुत लाभकारी है.

फोटो AI से

यह डिटॉक्स ड्रिंक पेट और त्वचा को साफ करती है. विटामिन सी में बुढ़ापा रोकने वाले गुण होते हैं.

फोटो AI से

इसके अलावा रोजाना हरी सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए. 

फोटो AI से

रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद लेना भी बहुत जरूरी है.

फोटो AI से

रिजल्ट के लिए संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

फोटो AI से