अक्सर Black कलर के कपड़े पसंद करने वालों की ऐसी होती है साइकोलॉजी

9 JULY 2024

हर शख्स के एक-दो या इससे अधिक फेवरेट कलर होते हैं.

तस्वीर: AI

यूं तो उनके पास अलग-अलग कलर के कपड़े होते हैं कुछ कलर ऐसे होते हैं जिनमें ज्यादा कपड़े होते हैं.

तस्वीर: AI

वे गजेट्स, पर्स, जूते समेत दूसरी चीजें भी उसी फेवरेट कलर में पसंद करते हैं. 

तस्वीर: AI

हर रंग के फेवरेट होने के पीछ एक साइकोलॉजी होती है. 

तस्वीर: AI

जैसे अधिकतर लोगों का फेवरेट कलर ब्लैक होता है. इन कपड़ों में वे कॉन्फिडेंट दिखते हैं.

तस्वीर: AI

ब्लैक कलर पसंद करने वालों का नेचर डॉमिनेटिंग होता है.

तस्वीर: AI

ऐसे लोग पावरफुल रहना पसंद करते हैं. ये लोग भीड़ में खुद को अलग दिखाना चाहते हैं.

तस्वीर: AI

ऐसे लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है. ये निडर होते हैं और अनुशासित रहना पसंद करते हैं.

तस्वीर: AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

तस्वीर: AI