जयपुर का वो होटल जहां रहती थी दुनिया की सबसे खूबसूरत महारानी

Credit: Rajasthan tak

दुनिया का नंबर 1 होटल 'रामबाग पैलेस' राजस्थान के जयपुर में स्थित है.

Credit: Insta/Rambagh Palace

‘जयपुर का गहना’ यानी ज्वैल ऑफ जयपुर के नाम से मशहूर यह होटल ताज ग्रुप का हेरिटेज होटल है.

Credit: Insta/Rambagh Palace

ये प्रॉपर्टी जयपुर के पूर्व राज परिवार की है जिसका निर्माण वर्ष 1835 में किया गया था.

Credit: Insta/Rambagh Palace

इसका बेहतरीन ऑर्किटेक्चर अक्सर लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

Credit: Insta/Rambagh Palace

1925 में इसे जयपुर के राजा सवाई मानसिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी का आवास बनाया गया.

Credit: Rajasthan tak

रामबाग पैलेस वही होटल है जहां दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में शुमार गायत्री देवी रहा करती थीं.

Credit: Rajasthan tak

आज भी महाराजा और महारानी के कक्ष को महाराजा और महारानी सुईट के नाम पर संभाल कर रखा गया है.

Credit: Insta/Rambagh Palace