इन आदतों को अपनाएंगे तो आप भी बन जाएंगे बाजीगर!

5 jan 2023

Credit: AI

शाहरूख खान की फिल्म बाजीगर का डायलॉग आज भी हर किसी की जुबां पर रहता है.

Credit: AI

"हार कर जीतने वालों को बाजीगर कहते हैं"...शाहरूख खान के इस डायलॉग कहकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.

 Credit: शाहरूख खान/इंस्टा

जिंदगी में कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती है, जब हम पीछे हट जाते हैं.

Credit: AI

ऐसे मौके होते हैं, जब मंजिल पर पहुंचने से पहले ही कदम डगमगा जाते हैं.

Credit: AI

इस बीच आपको बाजीगर बनने की जरूरत होती है.  

Credit: AI

बाजीगर बनने के लिए जीवन में इन आदतों को अपनाकर मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

Credit: AI

हमेशा अपने सपनों को जहन में रखें. उनके लिए हमेशा प्रयास करते रहें.

Credit: AI

अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि पहला सुख निरोगी काया.

Credit: AI

अपने जीवन में छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें. हर दिन कुछ ना कुछ पढ़ने की आदत डालें.  

Credit: AI