शरीर के इन 3 अंगों पर तिल होना राजयोग की है निशानी, किस्मत में लिखवाकर लाते हैं दौलत

Credit: AI

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं, जहां तिल होना भाग्यशाली होने का सूचक होता है.

Credit: AI

ऐसे लोग जन्म के साथ ही अपनी किस्मत में धन, दौलत और शोहरत लिखवाकर लाते हैं.

Credit: AI

जिन लोगों की हथेली के बीचों-बीच तिल होता है, उनके बारे में कहा जाता है कि वे लोग बहुत ही धनवान होते हैं.

Credit: AI

दाहिने गाल पर तिल होना सौभाग्यशाली होने की निशानी है. ऐसे लोग बहुत कम मेहनत में भी बड़ी कामयाबी पाते हैं.

Credit: AI

जिन लोगों के नाक पर तिल होता है, वो भी किस्मत के बहुत धनी होते हैं.

Credit: AI

खासतौर पर जिन लोगों की नाक के अग्रभाग पर तिल होता है, उन्हें जीवन में हर सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

Credit: AI

हालांकि ये बातें सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक हैं, 'राजस्थान तक' ऐसा दावा नहीं करता.

Credit: AI