प्रेमानंद महाराज ने बताया रोज सुबह 4 बजे उठने का तरीका

Credit: Insta/Bhakti Marg

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके वीडियोज अक्सर वायरल रहते हैं.

Credit: Insta/Bhakti Marg

लाखों की संख्या में लोग उनके प्रवचनों को बड़े ध्यान से सुनते हैं और उन पर अमल भी करते हैं.

Credit: Insta/Bhakti Marg

प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में सुबह जल्दी उठने का एक खास तरीका बताया है जिसे कोई भी फॉलो कर सकता है.

Credit: Insta/Bhakti Marg

उन्होंने बताया कि सुबह जल्दी उठने के लिए इच्छाशक्ति और नियम दोनों जरूरी हैं.

Credit: Insta/Bhakti Marg

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आपको सोने से पहले मन बना लेना चाहिए कि चाहे कुछ भी हो जाए आप तय वक्त पर बिस्तर छोड़ दोगे.

Credit: Insta/Bhakti Marg

"जब आप रोज सुबह 4 बजे बिस्तर छोड़ दोगे तो आपके शरीर को इसकी आदत पड़ जाएगी."

Credit: Insta/Bhakti Marg

उन्होंने बताया कि जरूरत से कम नींद लेने पर शरीर पर प्रेशर पड़ने लगता है इसलिए थोड़ा जल्दी सोने की कोशिश करें.

Credit: Insta/Bhakti Marg

प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी बताया कि सुबह जल्दी उठने से फोकस और ताजगी बढ़ती है. इसके साथ ही जल्दी उठने वालों की स्किन भी ग्लो करती है.

Credit: Insta/Bhakti Marg