घर में घड़ी किस दिशा में लगाएं?

18 Feb 2024

फोटो AI से

घर में घड़ी लगाने को लेकर वास्तु शास्त्र में कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं.

फोटो AI से

वास्तु के मुताबिक, घर में घड़ी लगाने के लिए उत्तर, पूर्व, और पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी जाती हैं. 

फोटो AI से

इन दिशाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार ज़्यादा होता है. 

फोटो AI से

वहीं, दक्षिण दिशा में घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता. 

फोटो AI से

इस दिशा में घड़ी लगाने से आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं. 

फोटो AI से

वास्तु के मुताबिक, पूर्व दिशा को दीवार घड़ी के लिए सबसे उत्तम माना गया है. 

फोटो AI से

वहीं, दक्षिण दिशा में लगी घड़ी बड़े दोष का कारण मानी गई है. 

फोटो AI से

दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से लाइफ़ में नेगेटिविटी बढ़ती है. 

फोटो AI से

मान्यता है कि दरवाज़े के ऊपर भी घड़ी लगाने से बचना चाहिए. 

फोटो AI से

वहीं, वास्तु के मुताबिक, पेंडुलम वाली घड़ियां लगाना शुभ माना जाता है. इन घड़ियों को हमेशा घर की पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

फोटो AI से