मूर्ख से पाला पड़ जाए तो क्या करें? विकास दिव्यकीर्ति ने रोचक अंदाज में बताया

Arrow

अक्सर विवाद में किसी ना किसी मूर्ख व्यक्ति से पाला पड़ जाता है. 

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

छात्रों में लोकप्रिय विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक तब आपको भी मूर्ख बनना पड़ता है. 

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

एक दो बार मेरे मन में आया कि मैं भी दुश्मनी कर लूं औऱ दिखा दूं. 

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

मेरे पास ताकत उनसे ज्यादा थी उस समय थी, आज भी है. 

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

लेकिन मैं किसी के उकसाने से उसके जैसा हो गया तो विजेता तो वही हुआ.

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

जब मैं, मै ही नहीं रहा तोतो फिर तो और लड़ रहा है. 

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

मैं तो, मै रहा ही नहीं, तो वो जीत जाएगा.

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

मेरी असली कशमकश थी कि बिना उसके जैसे हुए इस चीज से बाहर निकलना है. 

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

तो सबसे अच्छा क्या है कि वहां से निकल जाइए

तस्वीरः विकास दिव्यकीर्ति के इंस्टा से

Arrow

यहां की मेहमाननवाजी के पर्यटक हुए फैन, टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हुआ शहर

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें