अगर महसूस होता ये सब तो हो जाए सावधान! थायरॉइड का हो सकता है इशारा

5 jan 2023

थायरॉइड गर्दन के अंदर स्थित होती है. यह हॉर्मोन का निर्माण करने वाली एंडोक्राइन ग्रंथि है.

Credit: AI

बता दें कि थायरॉइड की समस्या पुरूषों से ज्यादा महिलाओं में होती है.

Credit: AI

जब भी थायराइड की आशंका बढ़ती है तो शरीर में कुछ संकेत महसूस होने लगते हैं.

Credit: AI

आम तौर पर इससे ग्रसित व्यक्ति थका हुआ महसूस करता है.

Credit: AI

इस दौरान व्यक्ति चिंता और घबराहट भी महसूस करता है. 

Credit: AI

साथ ही थायरॉइड के दौरान मांसपेशियों की कमजोरी भी महसूस भी होती है. 

Credit: AI

यह इस कदर होता है कि आपका हाथ या उंगलियां कांप सकती हैं.

Credit: AI

यह सामान्य संकेत भी हो सकते हैं. ऐसा कुछ होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Credit: AI