सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

टोंक में आवासीय कॉलोनी में अजगर आने से हड़कंप मच गया. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

देवली में CISF के आरटीसी वन कैंपस स्थित कॉलॉनी में बीती रात अजगर दिखा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Arrow

यह अजगर मैदान में बनी फायरिंग ट्रेनिंग पोस्ट पर जा बैठा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Arrow

अजगर को देखे जाने के बाद से उसका कुछ जवानों ने पीछा किया.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

जिसके बाद इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारीयों को दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Arrow

सूचना मिलने के बाद मौके पर अजगर को रेस्क्यू किया गया.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

महज कुछ मिनटों में ही पोस्ट पर बैठे 9 फीट लंबे अजगर को कट्टे में कैद कर लिया गया.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

रेस्क्यू किए गए अजगर को बीसलपुर कंसर्वेशन रिज़र्व में सुरक्षित रूप से छोड़ा. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें