5 jan 2023
Credit: राजस्थान टूरिज्म/इंस्टा
राजस्थान का इतिहास जितना समृद्धशाली है, उसकी खूबसूरती आज भी नजर आती है.
Credit: Hotel rambagh palace/इंस्टा
राजस्थान में कुल 50 जिले और 10 संभाग है.
Credit: राजस्थान तक
लेकिन प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा कई मूलभूत चीजों से अछूता है.
Credit: राजस्थान टूरिज्म/इंस्टा
रेगिस्तानी इलाकों में पानी, शिक्षा समेत कई आवश्यक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है.
Credit: राजस्थान टूरिज्म/इंस्टा
नीति आयोग की रिपोर्ट 2019-21 के अनुसार गरीबी के मामले में राजस्थान 8वें स्थान पर है.
Credit: राजस्थान तक
प्रदेश में 35.33 फीसदी लोग ग्रामीण क्षेत्र और 11.52 फीसदी लोग शहरों में गरीब है.
Credit: राजस्थान तक
राजस्थान का का जिला बाड़मेर प्रदेश का सबसे गरीब जिला है.
Credit: राजस्थान टूरिज्म/इंस्टा
जहां जिलेभर में 56.13 फीसदी लोग गरीब है. जिसके चलते यह सबसे गरीब है.
Credit: राजस्थान टूरिज्म/इंस्टा