यहां शादी में पति से पहले पिता को वरमाला पहनाती है दुल्हन 

राजस्थान अपने खान-पान रहन-सहन के लिए तो दुनिया भर में जाना  ही जाता है. यहां की कई परंपराएं भी अनोखी है.

Credit: Rajasthan Tourism

शादी में दुल्हन को पति को माला  पहनाते तो हम सब ने देखा है, लेकिन क्या आपने दुल्हन को पति की बजाए पिता को माला पहनाते देखा है?

Credit: AI

दरअसल राजस्थान के माउंटआबू इलाके में आदिवासी समाज के लोग सैंकड़ों साल से इसी परंपरा को निभाते आ रहे हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

इस इलाके में आदिवासी समाज में सदियों से चली आ रही स्वयंवर प्रथा आज भी जारी है.

Credit: Rajasthan Tourism

माउंट आबू स्थित नक्की लेक पर पीपल पूर्णिमा पर हर साल आदिवासी समाज द्वारा मेले का आयोजन होता है.

Credit: Rajasthan Tourism

यहां मेले में स्वयंवर की अनूठी परंपरा निभाई जाती है. जिसमें आदिवासी युवतियां  अपनी पसंद  का वर समाज के सामने चुनती हैं.

Credit: AI

स्वयंवर के दौरान आदिवासी समाज की लड़कियां खुद अपने पसंद का वर चुनती है. इस दौरान समाज के लोग की भी सहमति होती है.

Credit: AI

इस परंपरा की खास बात यह है कि लड़की अपने पसंद का पति चुनने से पहले अपने पिता से इसकी इजाजत लेती है.

Credit: AI

लड़की पिता को माला पहनाकर अपने पसंद का पति चुनने का इजाजत लेती है. फिर पिता उसे स्वयंवर के लिए इजाजत देता है.

Credit: AI

फिर लड़की अपने पसंद के युवक को माला पहनाकर अपना साथी चुनती है. (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रहे नेहा मिश्रा की स्टोरी.)

Credit: AI