अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. यह ग्रैंड वेडिंग मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई.
Credit: Social Media
इस शादी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बना चुके लोक कलाकार और बॉलीवुड सिंगर मामे खान ने भी शिरकत की.
Credit: Rajasthan Tak
मामे खान ने इस समारोह में शिरकत करने के साथ साथ अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा.
Credit: Rajasthan Tak
इस समारोह में मामे खान ने कई प्रसिद्ध राजस्थानी गीत से रंग जमाया.
Credit: Rajasthan Tak
जिसमें केसरिया बालम आवोनी, पधारो म्हारे देश जी पियां प्यारी रा ढोला, आवोनी, पधारो म्हारे देश जैसे गीत शामिल है.
Credit: Rajasthan Tak
बता दें कि जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं.
Credit: Rajasthan Tak
उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है.
Credit: Rajasthan Tak
जैसलमेर के इस लोक कलाकार मामे खान को 2016 में GIMA अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Credit: Rajasthan Tak