अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में राजस्थान के इस सिंगर ने जमाया रंग 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. यह ग्रैंड वेडिंग मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई.

Credit: Social Media

इस शादी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बना चुके लोक कलाकार और बॉलीवुड सिंगर मामे खान ने भी शिरकत की.

Credit: Rajasthan Tak

मामे खान ने इस समारोह में शिरकत करने के साथ साथ अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा.

Credit: Rajasthan Tak

इस समारोह में मामे खान ने कई प्रसिद्ध राजस्थानी गीत से रंग जमाया.

Credit: Rajasthan Tak

जिसमें केसरिया बालम आवोनी, पधारो म्हारे देश जी पियां प्यारी रा ढोला, आवोनी, पधारो म्हारे देश जैसे गीत शामिल है.  

Credit: Rajasthan Tak

बता दें कि जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं.

Credit: Rajasthan Tak

उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है.

Credit: Rajasthan Tak

जैसलमेर के इस लोक कलाकार मामे खान को 2016 में GIMA अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Credit: Rajasthan Tak