किसको मिलेगा free smartphone? जानें A टू Z

Arrow

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना में 40 लाख चिरंजीवी महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

योजना का लाभ सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं क्लास में पढ़ रही छात्राएं को मिलेगा.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रही छात्राओं को शामिल किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: चंद्रदीप कुमार

Arrow

विधवा और एकल नारी पेंशन ले रही महिलाओं को लाभ मिलेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर: चंद्रदीप कुमार

Arrow

मनेरगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मिलेगा.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

मनेरगा के तहत 50 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया भी शामिल है.

प्रतीकात्मक तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

आवेदक महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

योजना से जुड़ी पूरी डिटेल को जानने के लिए यहां क्लिक करें.

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें