भारत-पाक बॉर्डर पर सेना के जवानों ने कुछ इस अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस

जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान की सीमा पर BSF की तनोट सीमा चौकी पर झंडा फहराया गया.

Credit: विमल भाटिया

उन्होंने इसके बाद तनोटराय माता मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Credit: विमल भाटिया

वहीं, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के तनोट मंदिर पहुंचे थे.

Credit: विमल भाटिया

जहां मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर सीएम को BSF जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया था.

Credit: विमल भाटिया

BSF के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने आज स्वत्रंता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया.

Credit: विमल भाटिया

उन्होंने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

Credit: विमल भाटिया

उन्होंने कहा कि एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे.

Credit: विमल भाटिया

"आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का, देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है."

Credit: विमल भाटिया