चंबल नदी के किनारे बंद डिब्बे में थे ये खतरनाक जीव, भरभराकर निकले बाहर

Arrow

राजस्थान के धौलपुर में बह रही चंबल घड़ियालों का घर है. यहां घड़ियाल अपना कुनबा बढ़ाते रहते हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

संख्या बढ़ाने के लिए 27 घडियालों को चम्बल नदी के देवरी घाट पर छोड़ा गया.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

इनमें 13 नर और 14 मादा घड़ियाल शामिल हैं. घड़ियाल अभ्यारण्य में 84 घड़ियाल छोड़ने का टारगेट है.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

चंबल नदी में  दो हजार 108 घड़ियालों के साथ 878 मगरमच्छ और 96 डॉल्फिन समेत अन्य जलीय जीव हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

घड़ियाल दिसम्बर-जनवरी माह में मेटिंग करते हैं. मार्च और अप्रैल में अंडे देते हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

मादा घड़ियाल रेत में 30 से 40 सेमी का गड्ढा खोद कर 40 से लेकर 70 अंडे देती हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

जून के महीने में बच्चे अंडों से बाहर आ जाते हैं. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

बच्चों की आवाज सुनकर मादा रेत हटा कर बच्चों को निकालती है और चंबल नदी में ले जाती है. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

इनके अंडों को मगरमच्छ समेत कई जीवों से खतरा रहता है. इसलिए अंडों को बचाया जाता है.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

Arrow

यहां देखें कैसे अंडे बचाकर घड़ियालों की संख्या बढ़ाई जाती है?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें