फेस वार के बीच फिर नाराज हुए पायलट, मनाने में जुटा आलाकमान

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

सचिन पायलट ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

इस बीच कांग्रेस आलाकमान उन्हें मनाने में जुट गया है.

तस्वीर: पुरुषोत्तम दिवाकर

Arrow

बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान रंधावा के तल्ख अंदाज पर भी नाराजगी जता चुका है.

तस्वीरः रंधावा के ट्वीटर से

Arrow

पायलट को ऑफर मिला है कि उन्हें कांग्रेस की कार्यसमिति और स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया जाएगा.

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

पार्टी ने कोई अच्छा रोल उनको दिल्ली में देने की भी बात कही है.

राजस्थान तक

Arrow

इसके अलावा राजस्थान के टिकट वितरण में भी उन्हें अहम भूमिका दी जाएगी.

तस्वीरः सचिन पायलट के फेसबुक से 

Arrow

हालांकि सचिन पायलट राजस्थान छोड़कर दिल्ली जाने के बिल्कुल भी मूड में नहीं हैं.

फाइल फोटो: पुरुषोत्तम दिवाकर

Arrow

बताया जा रहा है कि इसलिए वह इस ऑफर पर राजी नहीं हैं.

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

पायलट के मंच पर ताऊ को आया गुस्सा और जा बैठे मंच पर, वीडियो वायरल

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें