स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने पहना पाली में बना ये खास साफा, जानें

तस्वीर: भारत भूषण जोशी

Arrow

पीएम नरेंद्र मोदी हर बार स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पगड़ी और लिबास से लोगों का दिल जीत लेते हैं.

तस्वीर: बीजेपी के ट्विटर से

Arrow

इस बार भी पीएम मोदी ने 7 रंगों से बना राजस्थान की बांधनी डिजाइन का खास साफा पहना.

तस्वीर: बीजेपी के ट्विटर से

Arrow

दरअसल, पाली के साफा व्यापारी भंवरलाल ने कई साफों की तस्वीरें सूरत को व्यापारी को भेजी थी.

तस्वीर: भारत भूषण जोशी

Arrow

जिनमें से सबसे हटकर डिजाइन किए हुए कॉटन के साफे का चयन पीएम मोदी के लिए हुआ.

तस्वीर: भारत भूषण जोशी

Arrow

जब व्यापारी ने अपना भेजा गया साफा पीएम मोदी को पहने टीवी में देखा तो वह खुशी के मारे झूम उठा.

तस्वीर: बीजेपी के ट्विटर से

Arrow

उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसका भेजा गया साफा पहन पीएम ने लाल किले से भाषण दिया है.

तस्वीर: बीजेपी के ट्विटर से

Arrow

इस साल गणतंत्र दिवस पर भी पीएम मोदी ने राजस्थान का जोधपुरी पचरंगी मोठड़ा साफा पहना था.

तस्वीर: बीजेपी के ट्विटर से

Arrow

पीएम मोदी द्वारा पहने गए इस खास साफे के बारे में और जानने के लिए नीचे टैप करें. 

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें