राजस्थान की ये मशहूर डांसर भी उतरेगी सियासी मैदान में! कर चुकी हैं ऐलान 

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

गौरी नागौरी ने अपने डांस के जरिए करोड़ों लोगों का दिलों में जगह बनाई.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

मेड़ता (नागौर) की रहने वाली गौरी नागौरी राजस्थान और हरियाणवी गानों पर डांस करती हैं.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

लोगों ने 'शकीरा' टाइटल दिया है. बिग बॉस सीजन-16 में भी वो नजर आ चुकी हैं. 

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो गौरी नागौरी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

हाल ही में एक वीडियो जारी करके राजनीति में एंट्री करने का ऐलान किया है.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

उनका कहना है कि अब वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहती है.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

गौरी ने कहा कि राजनीति में हमेशा वही घिसे-पिटे लोग चुनाव लड़ते रहते हैं.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

हालांकि गौरी ने अभी तक यह नहीं बताया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहती हैं.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

गौरी के मुताबिक फिलहाल वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरना चाहती हैं.

तस्वीरः गौरी नागौरी के इंस्टा से

Arrow

मां बनीं टीना डाबी का पहले पति के साथ ये Video क्यों हो रहा Viral? 

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें