Weather: प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

राजस्थान में जून माह में कई जिलों में तेज बारिश हुई. 

फोटो: पुरुषोत्तम दिवाकर

Arrow

रविवार को मध्यप्रदेश की सीमा से लगे कई जिलों में बारिश हुई.  

फोटो: फिरोज खान

Arrow

इनमें बारां, झालावाड़, कोटा, शामिल है.

फोटो: जैसन जी

Arrow

वहीं बारिश के चलते आहू, कालीसिंध नदी समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया.

फोटो: मिलिंद शेल्टे

Arrow

वहीं आज सुबह शेखावाटी के कई इलाकों में भी बारिश हुई.

फोटो: दिनेश बोहरा

Arrow

मौसम विभाग ने सोमवार के बाद बारिश के दौर को धीमा होने की संभावना जताई है.

फोटो: राकेश गुर्जर

Arrow

साथ ही आने वाले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई है.

फोटो: फिरोज खान

Arrow

इससे प्रदेश में उमस और गर्मी देखने को मिल सकती है.

फोटो: दिनेश बोहरा

Arrow

IMD के अनुसार 3 से 5 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

फोटो: फिरोज खान

Arrow

वहीं 6 जुलाई को एक नए सिस्टम के एक्टिवेट होने संभावना जताई है. 

फोटो: मिलिंद शेल्टे

Arrow

जिसका असर पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में देखने को मिलेगा.

फोटो: फिरोज खान

Arrow

कितनी पढ़ी लिखी हैं फेमस कथा वाचक जया किशोरी? जानें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें