मूमल और रेणुका के बाद एक और बच्ची की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है.

तस्वीर: सतीश पूनिया के ट्विटर से

Arrow

राजस्थान के टोंक की सिमरन चौधरी की बैटिंग देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मंत्रमुग्ध हो गए.

तस्वीर: सतीश पूनिया के ट्विटर से

Arrow

उन्होंने लिखा- इसको देखकर लगता है कि भारतीय महिला क्रिकेट की अगली ओपनर राजस्थान से हो सकती है.

तस्वीरः सतीश पूनिया के ट्वीटर से 

Arrow

इससे पहले पूनिया ने प्रतापगढ़ की रेणुका और बाड़मेर की मूमल को भी क्रिकेट किट भिजवाया था.

तस्वीर: संजय जैन, राजस्थान तक

Arrow

उन्होंने रेणुका को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए फोन पर बात भी की.

तस्वीर: सतीश पूनिया के ट्विटर से

Arrow

रेणुका आदिवासी इलाके से आती हैं और उनके मां-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं.

तस्वीर: संजय जैन, राजस्थान तक

Arrow

हाल ही में बाड़मेर की मूमल की बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर भी फैन हो गए थे.

तस्वीर: दिनेश बोहरा, राजस्थान तक

Arrow

तेंदुलकर ने लिखा था- कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू.

तस्वीर: सचिन तेंदुलकर के इंस्टा से

Arrow

राजस्थान की इन तीनों बेटियों की बल्लेबाजी ने हर किसी को कायल कर दिया है.

तस्वीर: संजय जैन, राजस्थान तक

Arrow

Visit: www.rajasthantak.com/

For more stories