नए संसद भवन में लगा धौलपुर का रेड स्टोन, खास है वजह

तस्वीरः नरेंद्र मोदी के ट्वीटर से

Arrow

धौलपुर की पत्थर खदानों से निकले रेड और व्हाइट स्टोन का पूरे विश्व में नाम है.

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Arrow

देश में बनी प्रमुख इमारतों में धौलपुर स्टोन की प्रमुख भूमिका है. 

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Arrow

चाहे वह राष्ट्रपति भवन हो, संसद भवन हो, लाल किला या कुतुबमीनार.

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Arrow

यह स्टोन नई संसद भवन की शोभा बढ़ा कर चार चांद लगा रहा हैं. 

तस्वीरः नरेंद्र मोदी के ट्वीटर से

Arrow

धौलपुर जिले का सरमथुरा क्षेत्र भले ही विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है. 

तस्वीरः नरेंद्र मोदी के ट्वीटर से

Arrow

लेकिन यहां विश्व विख्यात लाल और सफेद पत्थर की खदानें हैं. 

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Arrow

जिसे रेड और व्हाइट डायमंड के नाम से भी जाना जाता है. 

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Arrow

इस पत्थर को एक बार फिर से देश के सर्वोच्च भवन में लगाया गया हैं. 

तस्वीरः नरेंद्र मोदी के ट्वीटर से

Arrow

टिकाऊ होने के चलते स्टोन भवन और इमारत काफी वर्षो तक मजबूती देता है. 

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Arrow

गोरी नागौरी के साथ जीजा और उसके साथियों ने की ऐसी हरकत! मामला पहुंचा थाने

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें