कब जारी होंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे और कैसे देखें रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल 

तस्वीरः चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे

Arrow

राजस्थान के 12वीं बोर्ड की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजों का इंतजार है. 

तस्वीरः मिलिंद शेल्टे, इंडिया टुडे

Arrow

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर जल्द ही तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर सकता है. 

तस्वीरः मिलिंद शेल्टे, इंडिया टुडे

Arrow

बोर्ड अभ्यर्थी  एग्जाम का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो: च्ंद्रदीप कुमार

Arrow

rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in.पर रिजल्ट देख सकेंगे. 

प्रतीकात्मक तस्वीरः पुरुषोत्तम दिवाकर

Arrow

फिलहाल परीक्षा परिणाम को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं हुई है.  

तस्वीरः चेतन गुर्जर

Arrow

अनुमान लगाया जा रहा है कि मई में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

वेबसाइट पर जाकर 12वीं के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीरः संदीप सहदेव

Arrow

क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अभ्यर्थी को डिटेल भरनी होगी. 

तस्वीर: देबज्योति चक्रवर्ती

Arrow

अभ्यर्थी को पूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा.

तस्वीर: संदेश रविकुमार

Arrow

जिसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर बोर्ड परिणाम चेक करने होंगे.  

तस्वीर: चंद्रदीप कुमार 

Arrow

यहां से इन्हें डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं. 

तस्वीरः मनीष अग्निहोत्री

Arrow

अगर 28-29 को घर से बाहर करने वाले हैं काम तो मौसम की खबर है आपके लिए

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें