20 feb 2024
Credit: संदीप मीणा
दौसा एसपी के पद से ट्रांसफर होने पर पुलिसकर्मियों ने IPS वंदिता राणा को शानदार विदाई दी.
Credit: संदीप मीणा
इसके लिए दौसा कोतवाली थाने से एसपी ऑफिस तक बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.
Credit: संदीप मीणा
शानदार विदाई के लिए IPS वंदिता राणा को कार से उतारकर घोड़ी पर बैठाया गया.
Credit: संदीप मीणा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईपीएस वंदिता राणा भावुक हो गईं.
Credit: संदीप मीणा
इसी बीच एक बुजर्ग महिला ने ऐसा रिएक्शन दिया कि वह वायरल हो गया.
Credit: संदीप मीणा
बुजुर्ग महिला बोली- हमारी बिटिया तो किरण बेदी जैसी है जिसने अपराधियों का नाश किया था.
Credit: संदीप मीणा
यहां देखें बुजुर्ग महिला ने IPS वंदिता राणा को लेकर क्या कहा?
Credit: संदीप मीणा