अगर इस दिन हुआ है आपका जन्म तो किस्मत में लिखी है रईसी!

दुनिया में हर कोई जिंदगी को अपनी पसंद से जीना चाहता है.

Credit: AI

इसके लिए जरूरी है कि उसके पास संसाधन हो और दौलत भी.

Credit: AI

लेकिन अमीरी सबके नसीब में नहीं होती. बावजूद इसके कि लोग मेहनत में कमी नहीं छोड़ते.

Credit: AI

दरअसल, कई बार ज्योतिषविद् इसका अलग आंकलन करते हैं. 

Credit: AI

मूलांक में करियर, जीवन चक्र और शादीशुदा जिंदगी का राज होता है.  

Credit: AI

उदाहरण के लिए किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होता है.

Credit: AI

इस मूलांक के जातक तमाम चुनौतियों को दूर करने की ताकत रखते हैं.

Credit: AI

ऐसी मान्यता है कि मूलांक 1 के लोग बड़े होकर सरकारी अधिकारी या राजनेता बनते हैं.

Credit: AI

इस मूलांक के लोगों में बिजनेस में बहुत ज्यादा सक्सेस पाते हैं.

Credit: AI

यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. Rajasthan TAK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: AI