इस मूलांक के लड़कों की तरफ खिंची चली आती हैं खूबसूरत लड़कियां! जानें

Credit: AI

अंक ज्योतिष में मूलांक के जरिए किसी के भी व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है.

Credit: AI

आज हम मूलांक 2 के जातकों की बात करेंगे.

Credit: AI

मूलांक 2 वाले लोगों का स्वामी गृह चंद्र होता है. इस मूलांक के लड़के हैंडसम और बेहद रोमांटिक होते हैं.

Credit: AI

इस मूलांक के जातकों का स्वभाव मिलनसार होता है और ये अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते हैं.

Credit: AI

उनकी इस काबिलियत की वजह से लड़कियां इस मूलांक के लड़कों की तरफ खिंची चली आती हैं.

Credit: AI

बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 2 होता है.

Credit: AI

मूलांक 2 के लड़के अपने पत्नी के लिए पूरे मन से समर्पित होते हैं. कोई भी काम उनकी राय लिए बिना नहीं करते.

Credit: AI

हालांकि ये बातें अंक ज्योतिष के मुताबिक हैं, Rajasthan Tak ऐसा दावा नहीं करता.

Credit: AI