क्या पैसा ही है जीवन का असली सुख? जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया

Credit: Insta/BhajanMarg

वृंदावन के जाने-माने कथावाचक प्रेमानंद महाराज अक्सर अपने भक्तों को धर्म के रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

Credit: Insta/BhajanMarg

हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पैसे के पीछे भागने वालों को लेकर बात कही है.

Credit: Insta/BhajanMarg

वीडियो में प्रेमानंद बता रहे हैं कि आज कल लोग पैसे कमाने के पीछे दिन-रात भागदौड़ करते हैं लेकिन उसे खर्च नहीं करते और पैसों को बैंक में रखे रहते हैं.

Credit: Insta/BhajanMarg

उन्होंने बताया कि लोग यह चिंतन करते हैं कि यह सुख भोग लिया वह सुख भोग लिया, यह खरीद लिया और तब-तक उनकी मृत्यु हो जाती है.

Credit: Insta/BhajanMarg

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि बैंक में रखे पैसे से कभी सुख नहीं मिलता. जब प्राण निकलने का समय आता है तब जीवन में आपने जो किया है वही सामने आता है.

Credit: Insta/BhajanMarg

प्रेमानंद ने कहा कि अपने जीवन में आप सिमट जाओ और भजन करो ताकि जब अंतिम समय आए तो भगवान आपकी स्मृति बनें.

Credit: Insta/BhajanMarg

वह कहते हैं कि जितना सिमट गए उतना सुलझ जाओगे और जितना फैलोगे उतना उलझते चले जाओगे.

Credit: Insta/BhajanMarg