पहले असफल, फिर इसरो पहुंचीं, अब चंद्रयान-3 मिशन का हिस्सा है नागौर की बेटी

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद हर देशवासी गर्व महसूस कर रहा है. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

इसी प्रक्षेपण में राजस्थान की बेटी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

यह बेटी है नागौर के डीडवाना तहसील के डाकीपूरा गांव की सुनीता खोकर. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

इनका ससुराल भी नागौर जिले के डीडवाना तहसील के मीडियावट गांव में ही है. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

किसान परिवार में जन्मी सुनीता की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई.

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

राजस्थान तक से खास बातचीत में सुनीता खोकर ने अपने सफर को लेकर बातचीत की.

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

परिजनों और ससुराल को श्रेय देने के साथ ही बेटे-बेटियों में भेद नहीं करने की बात कही.

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल में पूरी करने के बाद ताऊ ने उनके जज्बा को पहचाना. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

दरअसल, सुनीता गांव से 4 किलोमीटर दूर करकेडी स्कूल में पैदल जाया करती थी. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

इसी जज्बे और प्रतिभा को देखकर उनके ताऊ ने 10वीं के बाद की पढ़ाई के लिए भेजा.

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

उसके बाद वह एक-दो बार सरकारी नौकरी के लिए चयन भी हुआ. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

लेकिन इसरो के लिए तैयारी जारी रखी. एक बार असफल होने के बाद दोबारा प्रयास किया.

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

वहीं, आज चंद्रयान-3 के सफल उड़ान के बाद इस बेटी पर देश गर्व कर रहा है. 

तस्वीरः मोहम्मद हनीफ

Arrow

अलवर में मिले ‘चांदी के पहाड़’, गांववालों ने चमकीले पत्थर समझ मकान की नींव में लगाए

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें