राजस्थान की इन 5 जगहों पर मानसून के सीजन में प्लान करें ट्रिप

झूलसाने वाली गर्मी के कारण लोग घरों में कैद हैं, अब इंतजार मानसून का है.

Credit: इंडिया टुडे ग्रुप

अगले महीने जून के अंत तक राजस्थान में मानसून आने की संभावना है.

Credit: Rajasthan Tak

इस बीच बारिश के सुहाने मौसम में राजस्थान के पर्यटन स्थल पर टूरिज्म का लुत्फ उठा सकते हैं.

Credit: Rajasthan tourism

यहां ऐसी 5 बेहद खूबसूरत जगह हैं, जो बारिश के मौसम में आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी.

Credit: Rajasthan tourism

यहां की नक्की झील हैं बेहद खूबसूरत और यदि आप अपने पार्टनर के साथ हो, तो आपके रोमांस में चार चांद लगा देती है.

Credit: Rajasthan tourism

माउंट आबू में आपको खूबसूरत वादियों के साथ धार्मिकता और वास्तुकला का बेश-किमती संगम देखने को मिलेगा.

Credit: Rajasthan tourism

उदयपुर को बारिश के दिनों में चार चांद लग जाते हैं और यहां की पिछोला झील और झील में बने आइलैंड बेहद शानदार है.

Credit: Rajasthan tourism

अलवर की सिलीसेर झील पार्टनर के साथ रोमांस भरा क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट है.

Credit: Rajasthan tourism

बारिश के मौसम में राजस्थान के पुष्कर को देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और यहां के मंदिर जाना जरुर पसंद करते हैं.

Credit: Rajasthan tourism

सीकर के हर्ष पर्वत का नजारा बेहद खूबसूरत हैं और भगवान शिव का पुराना मंदिर भी स्थित है. (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रहे मुकेश कुमार की स्टोरी).

Credit: Rajasthan tourism