महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें पूरी डिटेल

तस्वीरः चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

दिल्ली-जयपुर की जर्नी के लिए कम समय में एक्सप्रेसवे के अलावा वंदेभारत का विकल्प भी है. 

तस्वीरः चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

इससे पहले दिल्ली रोड से जयपुर तक का सफर 6 से 7 घंटे तक का था.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

वहीं, दिल्ली से जयपुर के ट्रेन का सफर करीब 5 घंटे तक का था.

 तस्वीरः संजय वर्मा

Arrow

वंदेभारत से करीब (800-1000) खर्च कर 4 घंटे में ही सफर तय हो सकता है.

तस्वीरः चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

एक्सप्रेसवे के मुकाबले देखें तो यह सफर सस्ता और कंफर्ट बताया जा रहा है.

तस्वीरः चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

जबकि दिल्ली से जयपुर तक पहुंचने के लिए महज 4 घंटे का समय लगेगा.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

यह लग्जरी ट्रेन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से दौड़ेगी. 

तस्वीरः रेल मंत्रालय के ट्वीटर से

Arrow

अजमेर से संचालित होने वाली इस वन्दे भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे

तस्वीरः रेल मंत्रालय के ट्वीटर से

Arrow

हर हफ्ते में बुधवार को छोड़कर 6 दिन वन्दे भारत ट्रेन चलेगी.

तस्वीरः रेल मंत्रालय के ट्वीटर से

Arrow

अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी जाएगी. 

तस्वीरः रेल मंत्रालय के ट्वीटर से

Arrow

सुबह 8 बजे जयपुर के बाद दोपहर 12.15 बजे  नई दिल्ली पहुंचेगी.

तस्वीरः चंद्रेशेखर शर्मा

Arrow

नई दिल्ली से ट्रेन की वापसी का समय शाम 6.10 बजे होगा.  

तस्वीरः चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.

तस्वीरः चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें