बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए शानदार आइडिया! जश्न मनाने के लिए मेट्रो बुकिंग भी है ऑप्शन 

बर्थडे सेलिब्रेशन हो या फैमिली फंक्शन, इसके लिए अक्सर लोग किसी शानदार आइडिए की तलाश में रहते हैं.

Credit: AI

कभी रिजॉर्ट, कभी फाइव स्टार होटल तो कभी डेस्टिनेशन इवेंट. किसी ना किसी तरह लोग जश्न को यादगार बनाना चाहते हैं.

Credit: AI

इसके लिए मेट्रो बुकिंग कर भी सेलिब्रेशन किया जा सकता है.

Credit: Jaipur metro

जयपुर मेट्रो में भी बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिए बुकिंग सुविधा मौजूद है.

Credit: Jaipur metro

इसके लिए आपको जयपुर मेट्रो प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग करवानी होगी.

Credit: Jaipur metro

जहां आप खुद या अपने परिचित के किसी इवेंट को यादगार बना सकते हैं.

Credit: Jaipur metro

जयपुर मेट्रो की शॉर्ट टर्म पॉलिसी के तहत योजना में आप शामिल हो सकते हैं.

Credit: Jaipur metro

जहां चलती ट्रेन में आप भी अपना या अपने किसी खास का जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Credit: AI

इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर खाली स्लॉट खाली मिलेगा ट्रेन आपके लिए बुक हो जाएगी.

Credit: Jaipur metro