बर्थडे सेलिब्रेशन हो या फैमिली फंक्शन, इसके लिए अक्सर लोग किसी शानदार आइडिए की तलाश में रहते हैं.
Credit: AI
कभी रिजॉर्ट, कभी फाइव स्टार होटल तो कभी डेस्टिनेशन इवेंट. किसी ना किसी तरह लोग जश्न को यादगार बनाना चाहते हैं.
Credit: AI
इसके लिए मेट्रो बुकिंग कर भी सेलिब्रेशन किया जा सकता है.
Credit: Jaipur metro
जयपुर मेट्रो में भी बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिए बुकिंग सुविधा मौजूद है.
Credit: Jaipur metro
इसके लिए आपको जयपुर मेट्रो प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग करवानी होगी.
Credit: Jaipur metro
जहां आप खुद या अपने परिचित के किसी इवेंट को यादगार बना सकते हैं.
Credit: Jaipur metro
जयपुर मेट्रो की शॉर्ट टर्म पॉलिसी के तहत योजना में आप शामिल हो सकते हैं.
Credit: Jaipur metro
जहां चलती ट्रेन में आप भी अपना या अपने किसी खास का जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Credit: AI
इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर खाली स्लॉट खाली मिलेगा ट्रेन आपके लिए बुक हो जाएगी.
Credit: Jaipur metro