19 AUGUST 2024
पर्यटकों के लिए इंडियन रेलवे गुड न्यूज लेकर आया है.
तस्वीर: राजस्थान तक.
अब आगरा से सीधे उदयपुर जाने और वहां से जयपुर लौटने के लिए वंदे भारत ट्रेन चल पड़ी है.
तस्वीर: राजस्थान तक.
वंदे भारत एक्सप्रेस की ये सेवा 2 सितंबर 2024 से शुरू होने जा रही है.
तस्वीर: राजस्थान तक.
अब इस ट्रेन की टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है.
तस्वीर: राजस्थान तक.
वंदे भारत सप्ताह में 3 दिन आगरा और उदयपुर के बीच आप और डाऊन चलेगी.
तस्वीर: AI
बाकी 3 दिन ये यही ट्रेन जयपुर से उदयपुर के बीच में चलेगी.
तस्वीर: AI
अब यात्री आगरा से उदयपुर के बीच की दूरी महज साढ़े 8 घंटे 45 मिनट में तय कर सकेंगे.
तस्वीर: राजस्थान तक.
रेलवे अगरा से उदयपुर के बीच का किराया फिलहाल 1560 रुपए चार्ज कर रहा है. ये फ्लेक्सी फेयर है.
तस्वीर: राजस्थान तक.