1 JULY 2024
प्रतीकात्मक फोटो: AI
राजस्थान में किले-महल और बावड़ी के अलावा ऐसे कई हॉन्टेड प्लेस हैं जिनकी चर्चा खूब रहती है.
तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.
इन्हें लेकर कई कहानियां भी प्रचलित हैं. कुछ प्लेस पर रात में जाना बैन भी है. उन्हीं में से है कुलधरा.
तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.
कुलधरा राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है. कहते हैं कुलधरा गांव 200 सालों से वीरान पड़ा है.
तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.
यहां पालीवाल ब्राह्मण रहते थे जो बड़े उद्यमी थे. इस गांव में एक बेहद खूबसूरत ब्राह्मण लड़की थी.
प्रतीकात्मक फोटो: AI
उसकी शादी तय हो गई और तैयारियां होने लगीं. यहां का दीवान सालिम सिंह उसपर बुरी नजर रखता था.
प्रतीकात्मक फोटो: AI
उसने लड़की से जबरदस्ती शादी करने का फरमान सुनाया तो गांव के सभी लोगों ने रात में मीटिंग की.
प्रतीकात्मक फोटो: AI
सालिम सिंह के अत्याचार से परेशान ग्रामीणों ने रातों-रात गांव खाली कर दिया.
प्रतीकात्मक फोटो: AI
कहते हैं ब्राह्मणों ने गांव से जाने से पहले श्राप दे दिया कि ये गांव दोबारा कभी नहीं बसेगा.
तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.
उनके जानें के बाद यहां पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होती हैं. हालांकि राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.