एक ऐसा किला जिसे बनाने में बीत गए 100 साल, मिल चुका है ये खास खिताब 

राजस्थान का इतिहास और संस्कृति काफी समृद्ध है और उतनी ही खूबसूरत है यहां की धरोहर.

Credit: राजस्थान तक

इतिहास में राजपूताना कहे जाने वाले इस प्रदेश में शानदार किले है, जो आज भी पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.

Credit: राजस्थान तक

यहां हम बात कर रहे हैं जयपुर के आमेर किले की, जिसे लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बनाया गया.

Credit: राजस्थान तक

राजा मान सिंह से राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह तक के शासन काल में 100 साल का समय बीत गया.

Credit: राजस्थान तक

कहते हैं कि इस किले को राजा मानसिंह द्वारा बनवाया गया था.और यह हिंदू और मुस्लिम वास्तुकला के  लिए प्रसिद्ध हैं.

Credit: राजस्थान तक

यह भी तथ्य हैं इस किले के निर्माण में दो शताब्दियों का समय लगा हैं.

Credit: राजस्थान तक

इस किले में बहुत से दर्शनीय दरवाजे और छोटे – छोटे तालाब बने हुए हैं.

Credit: राजस्थान तक

इसके विशाल प्राचीर और श्रृंखला के द्वार और कोबले मार्ग के साथ मावोता झील है, जो आमेर किले के लिए पानी का मुख्य स्रोत है.

Credit: राजस्थान तक

आमेर किले को प्राचीनकाल में अम्बवाती और अम्बिकपुर के नाम से भी जाना जाता हैं.

Credit: राजस्थान तक

बता दें 2013 में इस किले को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया हैं. (Rajasthan Tak के लिए इंटर्न कर रहे मुकेश कुमार की स्टोरी.)