रानी को देखने थे तारे, राजा ने बनवा दिया ऐसा खूबसूरत महल

देशभर में राजा-रजवाड़ों और मुगलों का इतिहास काफी समृद्धशाली रहा है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

इतनी ही खास है इस शासनकाल की निशानियां और आर्किटेक्चर.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

इतिहास में राजपूताना कहे जाने वाले राजस्थान में भी किले-धरोहर काफी खास है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

ऐसा ही खास है जयपुर का आमेर. जिसमें बने शीशमहल की अपनी खासियत है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

आमेर महल दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए  जाना जाता है, यहां के किलो में सबसे खूबसूरत महल शीश महल है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

आमेर किले में बना शीश महल कलात्मकता और सौंदर्यशास्त्र की एक अलग ही झलक पेश करता है

Credit: राजस्थान टूरिज्म

इसे  देखने के लिए लोग टिकट के लिए लाइन लगाए खड़े रहते हैं.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

इस महल का निर्माण 17वीं शताब्दी में 1727 में जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह ने करवाया था.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

इस महल में छोटे-छोटे लाखों शीशे के टुकड़े जड़ें होने से एक माचिस की तीली जलाने भर से पूरा महल जगमग हो उठता है.  

Credit: राजस्थान टूरिज्म

दरअसल, उस जमाने में रानी को खुली हवा में सोने की अनुमति नहीं थी, लेकिन उन्हें  तारे देखना बहुत पसंद था.

Credit: राजस्थान टूरिज्म

इसलिए राजा ने अपने वास्तुकारों को उस तरह का महल बनाने का आदेश दिया . (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रही नेहा मिश्रा की स्टोरी).

Credit: राजस्थान टूरिज्म