100 KG बरूद से एक ही बार चली ये तोप, गोले ने बना दिया तालाब

5 jan 2023

तस्वीर: इंडिया टुडे.

जयपुर में आरावली पर्वतमाला पर चील का टीला से ऊपर स्थित अजेय दुर्ग है जयगढ़.

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

इस दुर्ग के डूंगर दरवाजे पर एक विशाल जयवान (jaivan) तोप रखी हुई है जिसे पर्यटक कौतूहल से देखते हैं.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

31 फीट 3 इंच नली वाली जयबाण (jaiban cannon) तोप बड़े-बड़े लोहे के पहियों पर खड़ा जयपुर को निहारता रहता है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

1726 ई. में बने इस अजेय दुर्ग के अद्भुत इतिहास को समेटे ये तोप गर्व से निगरानी कर रहा है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

50 टन की इस तोप की मारक क्षमता 30 किमी है. कहते हैं ये एक बार ही फायर हुई है.

तस्वीर: ANI के ट्विटर से. 

100 किलो गन पाउडर के साथ 50 किलो के लोहे के गोले को फायर किया गया. 

तस्वीर: ANI के ट्विटर से. 

जयगढ़ से 35 किमी दूर चाकसू में गोला गिरा और बहुत बड़ा गड्‌ढा बन गया जो आज तलाब है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: इंडिया टुडे.

कहते हैं इसे फायर करने वाले तोपची को तोप के पास बने पूल में सुरक्षा की दृष्टि से कूदना पड़ता था.

तस्वीर: ANI के ट्विटर से.

ये तोप इतनी वजनी है कि कहीं गई नहीं बल्कि यहीं की यहीं रह गई. 

तस्वीर: ANI के ट्विटर से.