झील के बीचों-बीच बना है ये अनोखा महल, पानी के अंदर डूबे हैं 4 मंजिल

21 feb 2024

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

राजस्थान में ऐसी कई इमारतें हैं जो बेहद ही खास और अनोखी हैं.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

ऐसी ही एक विरासत का नाम 'जलमहल' है जो जयपुर में स्थित है.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

मानसागर झील के बीचों-बीच इस महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने साल 1799 में करवाया था.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

इसके अलावा इसे 'रोमांटिक महल' के नाम से भी जाना जाता था.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

क्योंकि राजा अपनी रानी के साथ खास वक्त बिताने के लिए इस महल का इस्तेमाल करते थे.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

जल महल की सबसे खास बात ये है कि इसकी सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर है.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism

जबकि इसके बाकी के चार मंजिल पानी में डूबे हैं जिससे इस महल में गर्मी नहीं लगती.

Credit: Insta/Rajasthan Tourism