राजस्थान में है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील, सूबसूरती देख कह उठेंगे वाह!

16 June 2024

Credit: Rajasthan Tourism

प्रदेश अपने ऐतिहासिक धरोहरों के समृध्द इतिहास और रीति-रिवाज के लिए दुनियां भर में जाना जाता है

Credit:Rajasthan Tourism

प्रदेश के किले और मंदिर-मजारों के साथ यहां की झीले भी बेहद खूबसूरत हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

यहां एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है, जिसकी खूबसूरती देख आप चौंक जाएंगे.

Credit: Rajasthan Tourism

जयसमंद झील मिस्र में असवान डैम के निर्माण से पहले एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील हुआ करती थी.

Credit: Rajasthan Tourism

जो राजस्थान के उदयपुर शहर से करीब 48 किमी दूर स्थित है.

Credit: Rajasthan Tourism

इसका निर्माण महाराणा जय सिंह ने 1685 में करवाया था और इस झील को ढेबर झील भी कहा जाता है.

Credit:Rajasthan Tourism

जयसमंद झील में तीन द्वीप हैं. जिसमें एक द्वीप पर भील और मीणा आदिवासी लोग रहते हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

बड़े दो द्वीपों को “बाबा का मगरा” और छोटे द्वीप को “पियारी” के नाम से जाना जाता है.

Credit: Rajasthan Tourism

इस झील में पर्यटक बोट राइडिंग और वाइल्ड लाइफ सैंचुरी का भ्रमण कर लुफ्त उठा सकते हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

इस सैंचुरी में प्रवासी और स्थानीय पक्षी के साथ छोटे-मोटे जानवर भी देखने को मिलेंगे.

Credit: Rajasthan Tourism

जयसमंद झील का सुन्दर नजारा देख आप रोमांचित हो उठेंगे. इनपुट: मुकेश कुमार (इंटर्न, राजस्थान तक )

Credit: Rajasthan Tourism