21 AUGUST 2024
कोचिंग नगरी कोटा में अब सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन 2 सितंबर से रुकेगी.
तस्वीर: राजस्थान तक.
यात्री खासतौर पर पर्यटक कोटा से आगरा और कोटा से उदयपुर आवागमन कर सकेंगे.
तस्वीर: राजस्थान तक.
2 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन वंदेभारत ट्रेन कोटा, सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.
तस्वीर: राजस्थान तक.
कोटा से आगरा कैंट के लिए CC कोच में 389 और EC कोच में 31 बर्थ अवेलेबल होंगे.
तस्वीर: राजस्थान तक.
वहीं कोटा से उदयपुर के लिए CC कोच में 388 और EC कोच में 33 बर्थ अवेलेबल होंगे.
तस्वीर: राजस्थान तक.
ये ट्रेन उदयपुर सिटी उदयपुर सिटी से सुबह 05.45 बजे चलकर कोटा 9.50 बजे पहुंचेगी.
तस्वीर: राजस्थान तक.
वहीं सवाई माधोपुर 11.00 बजे, गंगापुर सिटी 11.43 बजे और आगरा कैंट 14.30 बजे पहुंचेगी.
तस्वीर: राजस्थान तक.
वैसे ही आगरा से 15:00 बजे चलकर गंगापुर सिटी 16.53 बजे, सवाई माधोपुर 17.38 और कोटा 19.00 पहुंचेगी.
तस्वीर: राजस्थान तक.
वहीं उदयपुर सिटी रात 23.45 बजे पहुंचेगी. कोटा के आगे ये राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया स्टेशनों पर भी रुकेगी.
तस्वीर: राजस्थान तक.