राजस्थान के इस मशहूर किले में है दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार, जानें

30 June 2024

Credit: Twitter/Raj.Tourism

विश्व की सबसे लंबी दीवार चीन में है जो दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है.

Credit: wikipedia

लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार राजस्थान के कुंभलगढ़ फोर्ट में है.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

राजसमंद जिले में स्थित इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में महाराणा कुंभा ने करवाया था.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

यह फोर्ट 1100 मीटर ऊंचाई पर बना है जिसके परकोटे की दीवार 36 किमी लंबी है.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

इस दीवार की मोटाई इतनी है कि इस पर एक साथ 5 से ज्यादा घोड़े दौड़ सकते हैं.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

अभेद्य मानी जाने वाली इस दीवार को मुगल बादशाह अकबर भी ध्वस्त नहीं कर सका था.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

अपनी विशालता और ऐतिहासिकता के लिए यह किला आज भी पूरी दुनिया में मशहूर है.

Credit: Twitter/Raj.Tourism